हॉटमिक्स प्लांट हटाने को धरने पर ग्रामीण

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ ब्लाक के पीपलमंडी में लगे हॉटमिक्स प्लांट को हटाने की मांग लेकर रविवार को

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 05:06 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 05:06 PM (IST)
हॉटमिक्स प्लांट हटाने को धरने पर ग्रामीण

उत्तरकाशी : चिन्यालीसौड़ ब्लाक के पीपलमंडी में लगे हॉटमिक्स प्लांट को हटाने की मांग लेकर रविवार को चौथे दिन भी ग्रामीण धरने पर बैठे रहे।

चिन्यालीसौड़ के पीपलमंडी में झील के किनारे राष्ट्रीय राजमार्ग की पें¨टग करने के लिए हॉटमिक्स प्लांट लगाया गया था। राजमार्ग का पें¨टग कार्य पूरा होने के बाद भी हॉटमिक्स प्लांट चल रहा है। पीपलमंडी में बस्ती व झील के निकट लगे हॉटमिक्स प्लांट का ग्रामीण लंबे समय से विरोध कर रहे हैं, लेकिन प्लांट ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी निरंतर चल रहा है। हॉटमिक्स प्लांट को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीते 26 नवंबर को पीपलमंडी के समीप धरना शुरू किया। जो रविवार को चौथे दिन भी जारी रहा। भाजपा के जिलाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने भी आंदोलनकारियों का समर्थन किया। धरने पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष नौटियाल, मनवीर ¨सह, हरीश कुमार, रघुवीर ¨सह, स्वतंत्र ¨सह, दिलबर ¨सह, मुकेश जोशी, विनोद कुमार थे।

chat bot
आपका साथी