अतिक्रमण पर चला प्रशासन व पालिका का डंडा

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : भागीरथी के तट एवं नगर में हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन व नगर पालिका का डंडा

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 06:49 PM (IST)
अतिक्रमण पर चला प्रशासन व पालिका का डंडा

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : भागीरथी के तट एवं नगर में हो रहे अतिक्रमण पर प्रशासन व नगर पालिका का डंडा चला है। मंगलवार को भागीरथी के किनारे मणिकर्णिका घाट के निकट हो रहे अतिक्रमण को नगर पालिका ने ध्वस्त कर दिया।

वर्ष 2013 में आई आपदा के बाद नगर क्षेत्र से लगे भागीरथी के तटों पर सुरक्षा दीवार लगाने का कार्य चल रहा है, लेकिन अभी कार्य पूरा नहीं हो पाया है। वहीं उत्तरकाशी शहर व जोशियाड़ा की ओर से अतिक्रमण होना शुरू हो गया है। शहर क्षेत्र से लगे मणिकर्णिका घाट के निकट भागीरथी के तट पर स्थानीय निवासी प्रीतम गुम्बर ने अपने आवासीय भवन के नजदीक मकान बनाने के लिए अतिक्रमण करना शुरू कर दिया था। इसकी भनक स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका को लगी। मंगलवार को पुलिस बल के साथ स्थानीय प्रशासन व नगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस व प्रशासन की मौजूदगी में नगर पालिका कर्मियों ने अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। मौके पर उपस्थित एसडीएम हरगिरी ने कहा कि नगर में किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर कोतवाल जेपी कुकरेती, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार कुरील सहित नगर पालिका कर्मी व पुलिस बल तैनात रहा।

chat bot
आपका साथी