जिले में डायरिया का बढ़ा प्रकोप

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जिले में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 05:56 PM (IST)
जिले में डायरिया 
का बढ़ा प्रकोप

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : जिले में डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में प्रति दिन आसपास व दूर-दराज से डायरिया के कई रोगी आ रहे हैं। डायरिया की चपेट में आने वालों में बच्चों की संख्या अधिक हैं। जिले के दूर दराज के क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। जिला अस्पताल को छोड़ कर जिले के सीएचसी, पीएचसी व अन्य उप केन्द्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। जिले में खास कर बाल रोग विशेषज्ञों की कमी है जिस कारण दूरस्थ क्षेत्रों के लोग इलाज कराने के लिए उत्तरकाशी पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल के शिशु रोग वार्ड में आने वाले 90 फीसद बच्चे डायरिया से ग्रसित है। निजी अस्पतालों में डायरिया के दर्जनों मरीज भर्ती हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एमएल सुंद्रियाल ने बताया मौसम बदल रहा है तथा दूषित पानी के कारण बच्चों में डायरिया हो रहा है। प्रतिदिन औसतन साढ़े तीन सौ से लेकर चार सौ तक ओपीडी होती है। इसमें अधिकांश मरीज डायरिया व बदलते मौसम के कारण होने वाली बीमारी के आ रहे है। जो मरीज गंभीर हैं उन्हें भर्ती भी कराया जा रहा है।

ऐसे करें डायरिया से बचाव--

-खुली खाने की चीजें न खाएं,

-दूषित पानी न पीएं

-पानी को उबल कर पीने के लिए इस्तेमाल में लाएं

-डायरिया से ग्रसित बच्चों को ओआरएस का घोल दें।

chat bot
आपका साथी