छात्रों ने पौधे रोप लिया संरक्षण का संकल्प

उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कालेज गढ़ बरसाली में छात्र-छात्राओं ने पौध रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का स

By Edited By: Publish:Fri, 24 Jul 2015 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jul 2015 04:57 PM (IST)
छात्रों ने पौधे रोप लिया संरक्षण का संकल्प

उत्तरकाशी : राजकीय इंटर कालेज गढ़ बरसाली में छात्र-छात्राओं ने पौध रोपण कर उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया। छात्रों ने विद्यालय परिसर में आंवला, नींबू, आडू, अमरूद, बांज तथा बुरांश के कई पौधे लगाए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य एनएल शाह ने बताया कि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए पौधे रोपना जरूरी है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र हर साल पौधे रोपते हैं तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है। इस मौके पर आरएस पंवार, वीपी पटेल, राजेंद्र ¨सह, अनिता पंवार, मधुसूदन, अनिल बिष्ट, एमएल कोहली, ¨बदेश्वर डंगवाल, आरके नौटियाल, एमएस रावत समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी