खुले में ट्रासफार्मर दे रहा हादसों को न्योता

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : गंगोरी में सड़क किनारे लगाया गया ट्रासफार्मर और जमीन को छूती बिजली की तारे

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 04:15 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 04:15 PM (IST)
खुले में ट्रासफार्मर दे 
रहा हादसों को न्योता

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : गंगोरी में सड़क किनारे लगाया गया ट्रासफार्मर और जमीन को छूती बिजली की तारे हादसों को न्योता दे रही हैं। हैरानी तो इस बात की है कि यह बिजली का ट्रासफार्मर सड़क किनारे एक खेत में लगाया गया है, जहां पर ग्रामीण बच्चे खेलते भी है। इससे यहां पर हर समय किसी अनहोनी होने की संभावना बनी रहती है।

जिला मुख्यालय से पांच किमी की दूरी पर स्थित गंगोरी में ऊर्जा निगम ने बिजली आपूर्ति के लिए सड़क किनारे खुले में ट्रासफार्मर लगा दिया। लेकिन उसे बंद करने और ऊंचा उठाने की जहमत तक नहीं उठाई। ग्रामीणों को कहना है कि ट्रासफार्मर को बंद करने और बिजली की तारों को ऊपर उठाने के लिए कई बार निगम कर्मियों को अवगत कराया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कि अगर इन तारों से कोई भी हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों की होगी। इस संबंध में विद्युत वितरण खंड के एसडीओ रोशनलाल रतूड़ी ने बताया कि ट्रांसफार्मरों पर सुरक्षा का ध्यान रखा जाता है, लेकिन अगर कहीं से लोगों की शिकायत आएगी तो वहां जरूरी कार्य भी कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी