छात्रों ने जाना कैसे बनती है बिजली

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्रों ने बुधवार को मनेरी भाली द्विती

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 06:30 PM (IST)
छात्रों ने जाना कैसे बनती है बिजली

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष के छात्रों ने बुधवार को मनेरी भाली द्वितीय चरण का भ्रमण कर बिजली बनने की प्रक्रिया की जानकारी जुटाई।

बुधवार को राजकीय पॉलिटेक्निक के सिविल, इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स के 82 छात्र-छात्राओं ने मनेरी भाली द्वितीय चरण परियोजना क्षेत्र का भ्रमण किया। छात्रों ने बिजली उत्पादन की प्रक्रिया और परियोजना में बिजली उत्पादन करने में मदद करने वाली मशीनों के बारे में भी जानकारी जुटाई। बैराज में तैनात प्रशिक्षक केशव रावत ने छात्रों को बिजली उत्पादन की जानकारी दी। बताया कि बिजली उत्पादन के लिए बैराज से सुरंग के जरिए से पानी को पावर स्टेशन तक पहुंचाया जाता है जहां टरबाइन के जरिए बिजली पैदा होती है। उन्होंने बैराज में लगे गेटों को खोलने तथा बंद करने की भी जानकारी दी। बैराज में लगी अन्य मशीनों के बारे में भी जानकारी दी। छात्रों ने भी बिजली उत्पादन से जुड़ी अन्य जानकारियां भी निगम कर्मियों से जुटाई। इस मौके पर गौरव उनियाल, शुभम नौटियाल, अनुज भट्ट, रजत खरोला, शिवानी नौटियाल, निधि रमोला, वर्षा राणा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी