पर्यटकों ने दी दस्तक

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में तपोवन तक पर्यटकों ने दस्तक दे दी है। गंगोत्

By Edited By: Publish:Sun, 03 May 2015 05:43 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2015 04:29 AM (IST)
पर्यटकों ने दी दस्तक

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : गंगोत्री हिमालय क्षेत्र में तपोवन तक पर्यटकों ने दस्तक दे दी है। गंगोत्री गोमुख ट्रैक से होते हुए तपोवन पहुंचना इस बार बेहद कठिन बना हुआ है। लेकिन, स्नो स्पाइडर ट्रैकिंग एजेंसी का एक भारतीय व एक विदेशी पर्यटकों का दल तपोवन से होकर लौट आया है।

गंगोत्री नेशनल पार्क के कोर जोन में इस बार भारी बर्फबारी के कारण ट्रैक बेहद जोखिम भरा है। गंगोत्री से 18 किमी गोमुख व इससे पांच किमी आगे तपोवन की राह में बड़े बड़े हिमखंड और ध्वस्त हुए ट्रैक पर चलना आसान नहीं है। लिहाजा पार्क प्रशासन फिलहाल केवल उच्च हिमालयी ट्रैकिंग में सक्षम दलों को ही प्रवेश की अनुमति दे रहा है। इस जोखिम भरी राह पर बीते 22 अप्रैल को गंगोत्री से रवाना हुआ स्नो स्पाइडर एजेंसी का एक भारतीय ट्रैकिंग दल तपोवन में दो रात बिताकर 29 अप्रैल को वापस लौटा। इसी एजेंसी का एक जापानी पर्यटकों का दल 26 अप्रैल से दो मई तक तपोवन ट्रैक पूरा कर वापस लौटा है। वहीं डोडीताल हनुमानचट्टी ट्रैक पर भी एक अमेरिकी पर्यटकों का दल इस साल का पहला दल बना है। इस दल ने भी अप्रैल माह में ही यह ट्रैक पूरा किया था। स्नो स्पाइडर एजेंसी के संचालक व हाई अल्टीट्यूड गाइड विश्वेश्वर सेमवाल ने बताया कि इस बार देर तक हुई बर्फबारी के कारण ऊंचाई वाले ट्रैक बर्फ से भरे हुए हैं। ऐसे हालात में पर्वतारोहण की बुनियादी जानकारी होने के कारण सभी पर्यटक सकुशल वापस लौटे हैं।

chat bot
आपका साथी