जवानों को दिया प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण

उत्तरकाशी : आपातकालीन सेवा 108 की ओर से चारधाम यात्रा रूटों पर तैनात होने वाले पुलिस व एसडीआरएफ के ज

By Edited By: Publish:Wed, 15 Apr 2015 04:31 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2015 04:31 PM (IST)
जवानों को दिया प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण

उत्तरकाशी : आपातकालीन सेवा 108 की ओर से चारधाम यात्रा रूटों पर तैनात होने वाले पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों को प्राथमिक चिकित्सा के गुर सिखाए गए। इसमें स्वास्थ्य विभाग के पैरा मेडिकल स्टाफ के दल भी शामिल हुए।

रेडक्रॉस सोसाइटी के सभागार में सीएमओ डॉ. मयंक उपाध्याय ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी विभाग चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है। उन्होंने बताया कि आपातकालीन सेवा 108 की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग पूरा सहयोग दे रहा है। 108 सेवा के इमरजेंसी मैनेजमेंट एंड लर्निग सेंटर के हेड डॉ. रिमांत गुप्ता ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गो के तीन जनपदों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग व चमोली के जिला मुख्यालयों पर यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में 17 अप्रैल को रुद्रप्रयाग, 18 अप्रैल को चमोली व 19 अप्रैल को कर्णप्रयाग में कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में 32 प्रतिभागी शामिल हुए। इसमें प्रशिक्षक सुनील रावत, सुमित चौहान, नितिन शर्मा ने पुलिस, एसडीआरएफ जवानों व पैरामेडिकल स्टाफ को प्राथमिक चिकित्सा के गुर सिखाए।

chat bot
आपका साथी