बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर भड़के लोग

संवाद सूत्र, बड़कोट : बीते दस साल से बड़कोट अस्पताल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दर्जा न द

By Edited By: Publish:Fri, 16 Jan 2015 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 16 Jan 2015 06:31 PM (IST)
बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर भड़के लोग

संवाद सूत्र, बड़कोट : बीते दस साल से बड़कोट अस्पताल को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का दर्जा न देने से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने शुक्रवार को जुलूस प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

शुक्रवार को बड़कोट व्यापार मंडल के आह्वान पर क्षेत्र के लोग बड़कोट एलोपैथिक चिकित्सालय को सीएचसी का दर्जा न मिलने को लेकर सुबह मुख्य चौराहे पर एकत्र हुए। नगर क्षेत्र मे ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला और शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उसके बाद तहसील परिसर में पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज कर 31 जनवरी तक बड़कोट एलोपैथिक चिकित्सालय को सीएचसी करने की माग की और यदि शीघ्र ही अस्पताल को सीएचसी नहीं किया गया तो व्यापारियों एवं क्षेत्र के लोगों ने आदोलन की चेतावनी है। ज्ञापन में सीएम को अवगत कराया है कि बड़कोट अस्पताल में गीठ, ठकराल, बडियाड़, बनाल, ओजरी, पौंटी, बड़कोट आदि पट्टियों के सैकड़ों गाव के तिमारदार पहुंचते हैं, लेकिन सीएचसी के न होने से अस्पताल में डाक्टरों और सुविधाओं के अभाव में लोगों का इलाज नहीं हो पाता है और मरीजों को देहरादून एवं विकास नगर का रूख मजबूरन करना पड़ता है। बड़कोट ऐलोपैथिक चिकित्सालय का सीएचसी में बीते दस साल पहले उच्चीकरण हुआ था और वर्ष 2009 में सीएचसी के भवन का लोकार्पण भी किया जा चुका है, लेकिन आज तक इस अस्पताल को सीएचसी का दर्जा नहीं मिल सका है। जुलूस-प्रदर्शन में व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगूड़ी, सचिव अतीक अहमद, शाति प्रसाद बेलवाल, कमेश रावत, राजेश उनियाल, प्रकाश असवाल, उत्तम रावत, रमेशचन्द्र बडोनी, आनंदी, सुभाष जुगूड़ी, राजेश्वरी, जमुना प्रसाद डिमरी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी