चालक की संदिग्ध हालात में मौत, तीन हिरासत में

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : थाना कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानसू में संदिग्ध हालात में एक वाहन चालक की म

By Edited By: Publish:Sat, 10 Jan 2015 05:18 PM (IST) Updated:Sat, 10 Jan 2015 05:18 PM (IST)
चालक की संदिग्ध हालात में मौत, तीन हिरासत में

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी : थाना कोतवाली क्षेत्र के ज्ञानसू में संदिग्ध हालात में एक वाहन चालक की मौत हो गई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में लिया है।

बीते शुक्रवार की देर रात ज्ञानसू निवासी वाहन चालक मनोज कुमार (34 वर्ष) पुत्र प्रेमलाल अपने घर नहीं पहुंचा। इस पर शनिवार को तड़के उसके परिजन उसे तलाशने निकले। ज्ञानसू स्थित सरकारी खाद्यान्न गोदाम के पास वह बेसुध हालत में मिला। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में कपड़े नहीं थे और पीठ व हाथों पर खरोंचें और नीले निशान पड़े थे। परिजनों ने इसकी सूचना 108 को दी, लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। उसके बाद मृतक के भाई अनुज कुमार ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शनिवार की सांय तीनों को संदेह के आधार पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। तहरीर में अनुज कुमार ने आरोप लगाया है कि उसके भाई को शुक्रवार की रात्रि को बहला फुसलाकर घर नहीं आने दिया और उसके बाद मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। चौकी प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी