आधुनिक तकनीक का प्रयोग हो स्कूल की कक्षाओं में

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : शिक्षक समाज उत्तरकाशी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से ब्रह्मखाल में आयो

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 05:54 PM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 05:54 PM (IST)
आधुनिक तकनीक का प्रयोग हो स्कूल की कक्षाओं में

संवाद सूत्र, चिन्यालीसौड़ : शिक्षक समाज उत्तरकाशी और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से ब्रह्मखाल में आयोजित शिक्षक संगोष्ठी में समाज निर्माण में शिक्षक की भूमिका विषय पर चर्चा की गई। गोष्ठी में मुख्य वक्ताओं ने शिक्षकों के सवालों के जवाब भी दिए।

संगोष्ठी मेंमुख्य वक्ता राज्य परियोजना कार्यालय से आए शिक्षाविद डॉ.केएन बिजल्वाण व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के अंबरीश बिष्ट ने अपने विचार रखे। अपने संबोधन में डॉ.केएन बिजल्वाण ने विद्यालयों के कक्षा कक्ष को अत्याधुनिक बनाने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने अधिगम स्तर मूल्याकन में उत्तरकाशी जनपद के बेहतर परिणाम के लिए जनपद के सभी शिक्षकों की सराहना की। अंबरीश बिष्ट ने कहा कि एक शिक्षक जहां मूल्यों पर आधारित समाज का चित्र तैयार करता है और वही मूल्यों तथा कौशलों से युक्त इंसान तैयार कर इसे जीवंत भी करता है। कार्यक्रम में इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए डायट के प्रवक्ता गोविंद लाल शाह और वीर सिंह रावत, शिक्षक दरम्यान सिंह भण्डारी, धीरज मणि भट्ट, बृजलाल सिलवाल, शरतचंद रमोला व कमल सिंह नेगी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विजयपाल रावत, प्रभा भट्ट, धरण दास विद्वान, रवि मिश्र, मनोरमा, सुकात, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण भंडारी सहित शिक्षक व अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी