इंद्रावती पुल की मरम्मत का काम नहीं हुआ शुरू

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जोशियाड़ा-लंबगांव मोटर मार्ग पर बने इंद्रावती पुल के ऐबेटमेंट की मरम्मत का

By Edited By: Publish:Tue, 09 Dec 2014 01:00 AM (IST) Updated:Tue, 09 Dec 2014 01:00 AM (IST)
इंद्रावती पुल की मरम्मत 
का काम नहीं हुआ शुरू

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : जोशियाड़ा-लंबगांव मोटर मार्ग पर बने इंद्रावती पुल के ऐबेटमेंट की मरम्मत का काम एक सप्ताह बाद भी आरंभ नहीं हो पाया है। जिस कारण लोगों को आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करना पड़ रहा है।

इंद्रावती पुल से आवाजाही बंद होने से जोशियाड़ा क्षेत्र से आने वाले स्कूली बच्चों को जान जोखिम में डालकर इंद्रावती नदी को पार करना पड़ रहा है। बाड़ागड्डी, गाजणा तथा धनारी क्षेत्र के लोगों को भी जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। जिला मुख्यालय से लंबगांव मोटर मार्ग पर जाने वाले छोटे वाहनों की आवाजाही अब तिलोथ पुल से कर दी गई है। जबकि बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए जोशियाड़ा में बाढ़ सुरक्षा कार्य के लिए तैयार की गई अस्थायी सड़क से कराई जा रही है। इस सड़क से बड़े वाहन तिलोथ पावर हाउस के समीप जल विद्युत निगम की कॉलोनी से होते हुए मुख्य सड़क पर पहुंच रहे हैं। जिसमें करीब डेढ़ किमी की अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रही है। क्षेत्र पंचायत सदस्य बीना नौटियाल ने बताया कि क्षेत्र के साठ फीसद लोगों का व्यवसाय जिला मुख्यालय से जुड़ा है। जबकि इससे पहले भी लंबगांव-जोशियाड़ा मोटर मार्ग पर पीपलनामे तोक पर तीन माह तक बाधित रहा। अब इंद्रावती पुल के ऐबेटमेंट टूट जाने से लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मामले में लोनिवि के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि इंद्रावती पुल व सड़क को दुरुस्त करने के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं, शीघ्र ही इस काम को पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी