सड़क नहीं तो वोट नहीं

By Edited By: Publish:Thu, 10 Apr 2014 03:23 AM (IST) Updated:Thu, 10 Apr 2014 01:00 AM (IST)
सड़क नहीं तो वोट नहीं

संवाद सहयोगी, उत्तरकाशी : अस्सी गंगा घाटी के छह गांव को जोड़ने वाली सड़क आज भी पूरी नहीं हो सकी है। क्षेत्र के लोग लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार चुनावी वादे से अलावा उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। लिहाजा इस बार सड़क निर्माण न होने से लोगों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर दिया।

जिला मुख्यालय से महज बीस किमी की दूरी पर अस्सी गंगा घाटी के छह गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़ सके हैं। इन गांवों में गजोली, नौगांव, भंकोली, ढासणा, दंदालका व अगोड़ा शामिल हैं। हर गांव को जोड़ने वाली प्रस्तावित सड़क अभी गजोली से आगे नहीं बढ़ सकी है। ग्रामीण लगातार असीगंगा व गजोली गाड से बाधित होने वाले पैदल रास्तों से ही आवाजाही कर रहे हैं। पांच साल से इस क्षेत्र के ग्रामीण लगातार सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलक्ट्रेट व पीएमजीएसवाइ के दफ्तरों के चक्कर लगाते रहे हैं, लेकिन सड़क निर्माण को गति नहीं मिल सकी। दो हजार मतदाताओं वाले इस क्षेत्र में हर चुनाव में ग्रामीणों को सड़क निर्माण का आश्वासन मिला है, लेकिन चुनाव होने के बाद इस क्षेत्र को पूरी तरह भुला दिया जाता है। इस बार ग्रामीण आश्वासनों पर भरोसा करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने बुधवार को उत्तरकाशी कलक्ट्रेट पहुंचकर सड़क निर्माण शुरू न होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह रावत, कलिराम सिंह, नरेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह, चैन सिंह, सबल सिंह, किशन सिंह, सूरत सिंह आदि ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर शीघ्र सड़क निर्माण शुरू करवाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी