शहरी क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति ठप, बढ़ी परेशानी

By Edited By: Publish:Sun, 06 Apr 2014 06:23 PM (IST) Updated:Sun, 06 Apr 2014 06:23 PM (IST)
शहरी क्षेत्र की पेयजल  आपूर्ति ठप, बढ़ी परेशानी

जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी: गर्मी की दस्तक के साथ ही जिला मुख्यालय की पेयजल व्यवस्था चरमरा गई है। बीते शनिवार से शहरी क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इसके चलते लोग हैंडपंप व प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर गुजारा कर रहे हैं।

पेयजल आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने के फेर में जल संस्थान ने फिलवक्त शहरी क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था ठप कर दी। गत शनिवार से ही ज्ञानसू, आनंदनगर, बाड़ाहाट बस्ती में नलों से पानी की बूंद नहीं टपकी, जबकि शहरी क्षेत्र के निकटवर्ती जोशियाड़ा व लदाड़ी में भी पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। आपदा के बाद से ध्वस्त हुई पेयजल लाइनें दुरुस्त न होने के कारण शहरी क्षेत्र में कामचलाऊ इंतजामों से पेयजल आपूर्ति की जा रही थी। इन दिनों जल संस्थान टूटी हुई पेयजल लाइनें दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। इसके चलते पेयजल आपूर्ति ठप हो रही है। बिना पूर्व सूचना के पेयजल आपूर्ति ठप होने का खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस संबंध में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता आरएस नेगी ने बताया कि गोफियारा स्थित पेयजल टैंकों की सफाई के साथ ही लाइन को दुरुस्त करने के लिए आपूर्ति रोकी गई। शीघ्र ही विभिन्न इलाकों में आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी