..जब आइसक्रीम वाले ने चुनावी मैदान में कईयों को पछ़ाड़ा

जासं रुद्रपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे कई दिग्गज नेताओं की छत्र छाया वाले प्रत्याशी होते है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 12:08 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 12:08 AM (IST)
..जब आइसक्रीम वाले ने चुनावी मैदान में कईयों को पछ़ाड़ा
..जब आइसक्रीम वाले ने चुनावी मैदान में कईयों को पछ़ाड़ा

जासं, रुद्रपुर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे कई दिग्गज नेताओं की छत्र छाया वाले प्रत्याशी होते हैं तो कई धन्नासेठ। लेकिन चर्चाएं तो उनकी ही होती है जिनके सिर पर न तो नेता का हाथ होता है और लक्ष्मी यानि धन का साथ। बावजूद इसके अपने प्रतिद्वंदियों को पहली ही राजनितिक करियर में कईयों को दिन में तारे दिखा दिए। आइसक्रीम बेचने वाले ने चार प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया। रुद्रपुर ब्लॉक के एक गांव में साढ़े नौ सौ मतदाता हैं। इसमें बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में थे। इस गांव में प्रधान पद के लिए छह उम्मीदवारों ने दावेदारी ठोंकी और प्रधान के लिए खड़े थे। इसमें गांव के ही एक आइसक्रीम बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले युवक शामिल था। छह प्रत्याशी मैदान में होने के बावजूद इस युवक ने हार नहीं मानी और मतगणना होने पर चार रमे हुए प्रत्याशियों को पछाड़ दिया। लेकिन अंतिम काउंटिग में 94 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा। खास बात तो तब हुई जब हारने के बाद भी चेहरे पर हंसी और कांफिडेंस लेकर बबलू ने कहा कि पहली बार में ये उपलब्धि एक गरीब प्रत्याशी के लिए बहुत है।

chat bot
आपका साथी