केजीसीसीआइ के अध्यक्ष विनीत व आलोक बने महासचिव

केजीसीसीआइ के अध्यक्ष विनीत और आलोक को बनाया गया महासचिव।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 06:59 PM (IST)
केजीसीसीआइ के अध्यक्ष विनीत व आलोक बने महासचिव
केजीसीसीआइ के अध्यक्ष विनीत व आलोक बने महासचिव

केजीसीसीआइ के अध्यक्ष विनीत व आलोक बने महासचिव

जासं, रुद्रपुर: कुमाऊं-गढ़वाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री की 33वीं वार्षिक आम सभा में उद्यमियों ने उद्योगों की मजबूती व समस्याओं के निस्तारण पर जोर दिया। इस दौरान वर्ष 2022-23 के लिए कार्यकारिणी कमेटी के चुनाव में विनीत कुमार संगल को अध्यक्ष और आलोक गोयल को महासचिव बनाया गया। रमेश मिड्ढा वरिष्ठ उपाध्यक्ष व हरीश ईशपुजानी कोषाध्यक्ष चुने गए।

एक होटल में बुधवार को हुए चुनाव में नितिन अग्रवाल, भाष्कर शर्मा, विशाल गर्ग, विकास सिंह, अवनेश यादव, राजीव गोयल, विनीत अजीतसरिया,आलोक अग्रवाल, राकेश राणा, कुलदीप सिंह, बीवी शेखर, शिवा प्रताप सिंह, पुनीत सिंघल, मयंक अग्रवाल व आरबी बिरादर को कमेटी का सदस्य बनाया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संगल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक जो औद्योगिक योजनाएं जारी की गई हैं, वे सही मायने में क्रियांवित नहीं हो पाई हैं। औद्योगिक विकास के लिए सरकार से इंडस्ट्रीयल पालिसी की मांग की जाएगी। सड़क, रेल, एयर सर्विस को ज्यादा बेहतर बनान व हेली सर्विस पर भी चैंबर फोकस करेगा। जिससे मूलभूत सुविधाएं उद्योगों को मिल सकें। काशीपुर, रुद्रपुर, सितारगंज व खटीमा सहित कई स्थानों से देहरादून के लिए हेली सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की जाएगी। कहा कि सोलर एनर्जी के लिए पालिसी राज्य में भी लाई जाए, जिससे उद्योगों को इसका लाभ मिल सके। उत्पादित बिजली को बाजार में बेचने की अनुमति मिलनी चाहिए। केजीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष राजीव घई, अनुप सिंह आदि ने समस्याओं के समाधान व संगठन की मजबूती पर जोर दिया। संचालन आरके गुप्ता ने और अगुवाई केजीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष अशोक बंसल ने की। इस मौके पर संगठन के निवर्तमान अध्यक्ष विकास जिंदल, मधूप मिश्रा, अश्वनी छाबड़ा आदि मौजूद थे।

----------

chat bot
आपका साथी