अनियमितता पर वीडीओ निलंबित

जागरण संवाददाता रुद्रपुर जसपुर विकासखंड में गलत शपथपत्र के आधार पर भुगतान दिए जाने के म

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 11:08 PM (IST)
अनियमितता पर वीडीओ निलंबित
अनियमितता पर वीडीओ निलंबित

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जसपुर विकासखंड में गलत शपथपत्र के आधार पर भुगतान दिए जाने के मामले में ग्राम विकास अधिकारी पर गाज गिरी है। बीडीओ ने अनियमितता के आरोपों पर वीडीओ को निलंबित कर दिया है।

जसपुर मनोरथपुर प्रथम में सड़क, शौचालय व आवास की शिकायतों की जांच में वीडीओ नीरू भारती पर कार्रवाई की गई है। बीते 27 दिसंबर को कमिश्नर राजीव रौतेला ने जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मनोरथपुर के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से ग्राम प्रधान शहनाज के विकास कार्यों की शिकायत कमिश्नर से की। आवेदन पत्र संख्या डी-63 के संबंध में सीडीओ अजय सिंह ने आयुक्त को बताया गांव में अनियमितता की शिकायत पहले भी मिली थी। जिसमें सीडीओ के आदेश पर 20 दिसंबर को ही जांच समिति बनाई गई थी। जांच कमेटी में डीडीओ अजय सिंह, बीडीओ जसपुर हरीश चंद्र व एडीओ पंचायत रमेश चंद्र ध्यानी को सदस्य नामित किया गया था। बीते 31 जनवरी को जांच रिपोर्ट में शौचालय, मनरेगा व इंदिरा आवास के कई कामों में अनियमितता पाई गई। जिसमें गलत सत्यापन के आधार पर भुगतान पाया गया। रिपोर्ट के आधार पर सीडीओ मयूर दीक्षित के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारी नीरू भारतीय को निलंबित कर दिया गया है। विकास कार्यों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी को निर्देशित किया जा रहा है। वीडीओ को निलंबित किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

- अजय सिंह, जिला विकास अधिकारी, ऊधमसिंह नगर

chat bot
आपका साथी