टोल टैक्स बचाने को गांव से गुजर रहे वाहन

संवाद सहयोगी, खटीमा : सितारगंज से टनकपुर तक टोल टैक्स वसूली के लिए पहेनिया स्थित टोल प्लाजा बनाया गय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jun 2018 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jun 2018 05:33 PM (IST)
टोल टैक्स बचाने को गांव से गुजर रहे वाहन
टोल टैक्स बचाने को गांव से गुजर रहे वाहन

संवाद सहयोगी, खटीमा : सितारगंज से टनकपुर तक टोल टैक्स वसूली के लिए पहेनिया स्थित टोल प्लाजा बनाया गया है। लेकिन कुछ वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के लिए कुमराह से होकर पहेनिया चौराहे पर निकल रहे हैं। यह मार्ग लगभग चार किलोमीटर है जो कुछ जगह पक्का तो कुछ जगह कच्चा है। इससे ग्रामीणों को खासी परेशानी हो रही है। भारी वाहनों के आवागमन से गांव की सड़क पूरी तरह खराब हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि भारी वाहनों की आवाजाही से मार्ग में लगातार धूल उड़ती है और श्वास संबंधी बीमारियां का खतरा बना है। यही हालात रहे तो धूल से सड़क किनारे फसलों का भी विकास नहीं हो पाएगा। गांव की सड़कें संकरी हैं जिससे राहगीरों को भी सड़क हादसे का अंदेशा बना है। साथ ही सरकार को लाखों रुपये का चूना भी लग रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि रोज पचास से अधिक वाहन गुजरते हैं। जिससे दिक्कतें हो रही हैं। गांव के सोबरन सिंह, रमेश, राजेश, चंचल सिंह आदि ने प्रशासन से अवैध तरीके से गांव से होकर गुजरने वाले वाहनों पर अकुंश लगाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी