टीकाकरण जागरूकता को काशीपुर में निकाली रैली

कशाीपुर में रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा शनिवार को 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय करोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान ख्चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 12:10 AM (IST)
टीकाकरण जागरूकता को काशीपुर में निकाली रैली
टीकाकरण जागरूकता को काशीपुर में निकाली रैली

जासं, काशीपुर: रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट द्वारा शनिवार को 1500 किलोमीटर के राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान चलाया गया। इस दौरान नगर में पैदल मार्च कर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में टीकाकरण को लेकर बैनर्स, पोस्टरों व स्लोगन के माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियां दूर की गई।

रोटरी क्लब आफ काशीपुर, इनर व्हील क्लब आफ काशीपुर व रोटरी क्लब आफ काशीपुर कार्बेट की ओर से शनिवार दोपहर रामलीला मैदान से जागरूकता यात्रा कह शुरुआत की गई। पैदल रैली चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, जेल रोड होते हुए नगर निगम प्रांगण पहुंची। नगर निगम सभागार में टीकाकरण जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। सभा में नगर निगम काशीपुर की मेयर ऊषा चौधरी मुख्य अतिथि, संयुक्त मजिस्ट्रेट, काशीपुर गौरव सिघल, नोडल कोविड चिकित्सा अधिकारी डा. अमरजीत सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (नामित ) रोटेरियन पवन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 311 ने 1500 किलोमीटर की जागरूकता यात्रा निकाली गई है। रोटरी क्लब आफ काशीपुर के अध्यक्ष रोटेरियन मधुप मिश्रा ने आज आत्मनिर्भर देश की तरफ अग्रसर हैं यह कोविड वैक्सीन इसी का प्रमाण है।

----------------

ये रहे मौजूद

रोटेरियन पवन अग्रवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन देवेंद्र अग्रवाल, चीफ डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री ( प्रोजेक्ट) रोटेरियन राज मेहरोत्रा, अध्यक्ष रोटेरियन मधुप मिश्रा, सचिव दिवाकर स्याल, इनरव्हील क्लब आफ काशीपुर की उपाध्यक्ष रेखा जिदंल, इनरव्हील क्लब सचिव प्राची अग्रवाल, रोटरी क्लब कार्बेट की अध्यक्ष रोटेरियन सुरुचि सक्सेना, डा. दीपिका गुड़िया, सीमा मेहरोत्रा, सचिव ममता सेठी, डा. एसपी गुप्ता, राजीव घई, मुक्ता सिंह, डा. बीएम गोयल, डा. रवि सिंघल, डा. केके अग्रवाल, डा. डीके अग्रवाल, डा. एके सिरोही, अतुल असावा, अनुराग सिंह, मनोज चौधरी, राजीव खरबंदा, असित जैन, रोटेरियन ब्रह्मोश गुप्ता, भुपेंद्र सिंह सेठी, प्रमोद अग्रवाल, डा. संजय गुप्ता, विकास अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आरएम सेठ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी