यूजीसी की टीम का पंतनगर में किया भ्रमण

संवाद सहयोगी, पंतनगर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से यूजीसी के एक तीन-सदस्यीय स्वच्छत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 08:27 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 08:27 PM (IST)
यूजीसी की टीम का पंतनगर में किया भ्रमण
यूजीसी की टीम का पंतनगर में किया भ्रमण

संवाद सहयोगी, पंतनगर : केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से यूजीसी के एक तीन-सदस्यीय स्वच्छता रैकिंग दल ने आज पंत विश्वविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। भ्रमण करने पहुंचे दल का मार्गदर्शन तकनीकी एवं योजना प्रकोष्ठ के समन्वयक डॉ. मनोज कुमार एवं निदेशक निमार्ण एवं सयंत्र डॉ. एसएस गुप्ता द्वारा किया गया।

शनिवार को पहुंचे भ्रमण दल द्वारा सर्वप्रथम केंद्रीय भंडार का भ्रमण किया जहा पर विवि के साफ-सफाई और स्वच्छता के लिए उपलब्ध संसाधनों का निरीक्षण किया गया। इसके उपरात दल ने शैक्षणिक डेयरी फार्म नगला स्थित पशुशाला एवं वर्मी कंपोस्ट यूनिट के अवलोकन सहित की। विवेकानंद भवन छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से भी दल के सदस्यों ने मुलाकात की और इस भवन के कमरों और शौचालयों का निरीक्षण किया। इसी क्रम में दल मत्स्य विज्ञान महाविद्यालय में विभिन्न सुविधाओं, उपकरणों, प्रयोगशाला आदि का अवलोकन किया। दल ने चारा बैंक केंद्र पर पहाड़ी गाय 'बद्री' के बारे में जानकारी ली। इस दौरान विद्यार्थियों से सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी