ऊधम¨सह नगर व अल्मोड़ा ने जीती रेस

राज्य ओलंपिक दौड़ प्रतियोगिता में ऊधम¨सह नगर व अल्मोड़ा ने जीत दर्ज की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 05:47 PM (IST)
ऊधम¨सह नगर व अल्मोड़ा ने जीती रेस
ऊधम¨सह नगर व अल्मोड़ा ने जीती रेस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : राज्य ओलंपिक दौड़ प्रतियोगिता में ऊधम¨सह नगर व अल्मोड़ा ने जीत का खिताब अपने नाम किया। 100 व 1600 मीटर दौड़ का यह फाइनल मुकाबला देखने के लिए मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे।

जिला स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में दोपहर तीन बजे सबसे पहले 100 मीटर रिले रेस आयोजित की गई। प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के राहुल सबसे तेज दौड़े। जबकि चम्पावत दूसरे व नैनीताल की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसके बाद 1600 मीटर दौड़ में ऊधम ¨सह नगर की टीम विजेता बनी। जबकि पिथौरागढ़ दूसरे व नैनीताल की टीम तीसरे स्थान पर रही। -----इनसेट------

उसेन बोल्ट से मिलती है प्रेरणा

फोटो13यूडीएनपी02

उत्तराखंड चतुर्थ राज्य ओलंपिक खेल में 100 मीटर दौड़ में विजेता बने अल्मोड़ा के राहुल बिष्ट ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय धावक उसेन बोल्ट से प्रेरणा मिलती है। राहुल (20) पुत्र दीप चंद्र ¨सह द्वाराहाट निवासी व एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र हैं। राहुल ने बताया कि वह बीते तीन साल से दौड़ रहे हैं। बताया कि आर्मी में जाकर देश की सेवा करने का लक्ष्य है। -----इनसेट----

बेस्ट एथलीट से बने ओलंपिक विनर

फोटो13यूडीएनपी03 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के विजेता गुरदीप ¨सह (20) पुत्र गुरुदेव ¨सह ने बताया कि राज्य ओलंपिक में जीतने के बाद उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हुई है। गुरदीप ने बताया कि उन्हें पिता व कोच से हमेशा आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलता है। गुरदीप गांव चंदीपुर, पोस्ट कालीनगर, गदरपुर, ऊधम¨सह नगर के निवासी हैं। वह वर्तमान में सरदार भगत ¨सह कॉलेज में बीकॉम अंतिम वर्ष के छात्र हैं। करीब दो सप्ताह पहले गुरदीप कुमाऊं विवि के बेस्ट एथलीट का खिताब भी जीत चुके हैं। ऊधम¨सह नगर टीम से पंकज ¨सह, मनप्रीत ¨सह व सामंत भी संयुक्त विजेता बने।

chat bot
आपका साथी