पुलिस की नजर में आए दो संदिग्ध लुटेरे

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : तीन माह की मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस को पेट्रोल पंप स्वामी के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 05:40 PM (IST)
पुलिस की नजर में आए दो संदिग्ध लुटेरे
पुलिस की नजर में आए दो संदिग्ध लुटेरे

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : तीन माह की मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस को पेट्रोल पंप स्वामी के घर में लूट का प्रयास करने वाले बदमाशों का सुराग मिल ही गया। सीसीटीवी फुटेज से मिले इस सुराग के बाद पुलिस की एक टीम मुरादाबाद में डेरा डाले हुए है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

बता दें कि मॉडल कॉलोनी निवासी पेट्रोल पंप स्वामी बलदेव डाबर 11 जनवरी को दिल्ली गए हुए थे। घर में उनकी पत्नी सुनीता डाबर के साथ ही पुत्र और पुत्रवधू थीं। 12 जनवरी की तड़के तीन बजे हथियारों से लैस चार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया। सुनीता के शोर मचाने पर बदमाश एक चाकू छोड़कर फरार हो गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को चार बदमाश दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। तीन माह तक बदमाशों की तलाश करने के बाद पुलिस को अहम सुराग मिल गए हैं। पुलिस के मुताबिक फुटेज से मिलते जुलते दो संदिग्ध बदमाशों की पहचान हो गई है। उनकी तलाश में पुलिस की एक टीम मुरादाबाद क्षेत्र में डेरा डाले है। दोनों बदमाशों के हत्थे चढ़ते ही पुलिस हाईप्रोफाइल लूट के प्रयास का खुलासा कर सकती है। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि अहम सुराग मिले हैं।

chat bot
आपका साथी