आग की चपेट में आकर दो झोपड़ी राख

संवाद सहयोगी बाजपुर बरहैनी वन रेंज के अंतर्गत स्थित राई खत्ता में रह रहे वन गुर्जर की दो झ्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Apr 2019 11:58 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 11:58 PM (IST)
आग की चपेट में आकर दो झोपड़ी राख
आग की चपेट में आकर दो झोपड़ी राख

संवाद सहयोगी, बाजपुर : बरहैनी वन रेंज के अंतर्गत स्थित राई खत्ता में रह रहे वन गुर्जर की दो झोपड़ियां किसी कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक आग पर काबू पाया नकदी समेत हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ गया।

बरहैनी वन रेंज के प्लांट संख्या-11 में राई खत्ता है, जिसमें अन्य वन गुर्जरों के साथ ही प्रताप सिंह पुत्र बुद्धि चंद भी झोपड़ी बनाकर रहते हैं। बताया जाता है कि मंगलवार देर रात प्रताप की झोंपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और उससे सटी दूसरी झोपड़ी ने भी आग पकड़ ली। आग लगाने की जानकारी पर अन्य वन गुर्जर भी वहां पहुंच गए और उन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 15 हजार की नकदी के साथ ही 40 किलो आटा-चावल व अन्य घरेलू सामान कपड़े इत्यादि आग में जलकर राख हो गए।

chat bot
आपका साथी