तहबाजारी बढ़ाने के खिलाफ एकजुट हुए व्यापारी

नगर निगम की ओर से तहबाजारी बढ़ाने के खिलाफ फड़ व ठेला व्यवसायियों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:39 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 08:39 PM (IST)
तहबाजारी बढ़ाने के खिलाफ एकजुट हुए व्यापारी
तहबाजारी बढ़ाने के खिलाफ एकजुट हुए व्यापारी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : नगर निगम की ओर से तहबाजारी बढ़ाने के खिलाफ फड़ व ठेला व्यवसायियों ने विरोध प्रदर्शन किया। व्यवसायियों ने गांधी पार्क, अग्रसेन चौक व राष्ट्रीय राजमार्ग पर घूमकर बढ़ी हुई तहबाजारी नहीं चुकाने को अभियान भी चलाया। वहीं जिला मुख्यालय के अन्य क्षेत्रों में भी लोग तहबाजारी के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं।

नगर निगम क्षेत्र में फड़, ठेला, खोमचा, फल विक्रेता आदि दुकानों से 23 रुपये 30 पैसे की तहबाजारी वसूल की जा रही है। जबकि दुकानदारों का आरोप है कि 10 रुपये की तहबाजारी को बढ़ाकर 20 व बाद में 23 रुपये कर दिया गया है। जबकि लॉक डाउन के चलते लोगों का रोजगार पहले से ही चौपट हो चुका है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुशील गाबा के नेतृत्व में व्यवसायियों ने गांधी पार्क परिसर में नगर निगम का विरोध प्रदर्शन भी किया। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा व रुद्रपुर ठेला व्यापारी उत्थान समिति के अध्यक्ष बाबू राम कश्यप ने खुलकर तहबाजारी शुल्क की बढ़ोतरी के खिलाफ बढ़ा शुल्क देनें से साफ मना कर दिया। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बढ़े हुए तहबाजारी शुल्क को तत्काल वापस लेने की मांग की। कोविड-19 में लघु व्यवसाई जैसे-तैसे अपना गुजारा कर रहे हैं। ऐसे में तहबाजारी शुल्क को दोगुना कर दिया जाना बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं है। व्यापारी हित में नगर निगम को शीघ्र ही शुल्क वापस लेना चाहिए। कांग्रेस नेता सुशील गाबा ने कहा कि यदि शुल्क वापस नहीं लिया गया तो सभी व्यापारी एक जुट होकर इसकी खिलाफत करेंगे। विरोध जताने वालों में ठेला यूनियन के कोषाध्यक्ष सूरज कश्यप, ओंकार ढिल्लन, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश कोली, अनिल रावत, महेंद्र कश्यप, ओमकार कश्यप, अमित दावड़ा, सोनू चावला, प्रेम सिंह बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, विक्की गांधी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी