चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी

गदरपुर में अज्ञात कार की टक्कर से घायल हुए व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Jan 2022 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jan 2022 06:49 PM (IST)
चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी
चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे व्यापारी

संवाद सूत्र, गदरपुर : अज्ञात कार की टक्कर से घायल हुए व्यापारी की उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे खफा व्यापारियों ने थाने में धरना देकर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि चार दिन बाद भी कार्रवाई नहीं की गई।

बुधवार को कांग्रेस नेता राजेंन्द्र पाल सिंह एवं वार्ड सभासद मनोज गुंबर के नेतृत्व में व्यापारियों ने थाने में धरना दिया। राजेंद्र ने कहा कि आवास विकास निवासी संजीव नारंग उर्फ बादल (51) पुत्र किशन लाल एक दिसंबर को अपनी स्कूटी से मुख्य बाजार गया था। हिद पेट्रोल पंप के सामने अज्ञात काले रंग की कार ने टक्कर मार दी। हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में उपचार के बाद बुधवार सुबह उनकी मौत गई। पुलिस को उसी दिन सूचना दे दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। नगर के मुख्य मार्ग पर कई सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, लेकिन पुलिस उन कैमरों को सही नहीं करा रही है। गूलरभोज चौकी प्रभारी सुनील सुतेडी और उपनिरीक्षक एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिट की इंस्पेक्टर बसंती आर्य ने उन्हें मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। राजेंन्द्र पाल ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से फोन पर बात की और उनके आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया। साथ ही चेताया कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तार नहीं हुई तो बाजार बंद किया जाएगा। धरना देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, व्यापार मंडल महामंत्री संदीप चावला, अजय गाबा इंद्रपाल सिंह शैलेंद्र शर्मा, मनोज गुंबर, संजीव अरोरा, अमन नारंग, पायल बजाज, ममता वर्मा, लविश ग्रोवर दीपक कालरा, हिमांशु गगनेजा पारस पॉपली राहुल अनेजा, विजय बठला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी