अतिक्रमण की जद में आए तीन पक्के मकान किए ध्वस्त

उच्च न्यायालय के आदेश पर खटीमा के ऐंठा नाले पर फिर जेसीबी गरजी। इस दौरान जेसीबी की मदद से तीन पक्के मकान ध्वस्त कर दिए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Oct 2020 03:19 AM (IST) Updated:Sun, 04 Oct 2020 05:13 AM (IST)
अतिक्रमण की जद में आए तीन पक्के मकान किए ध्वस्त
अतिक्रमण की जद में आए तीन पक्के मकान किए ध्वस्त

संवाद सहयोगी, खटीमा : उच्च न्यायालय के आदेश पर ऐंठा नाले पर फिर जेसीबी गरजी। इस दौरान जेसीबी की मदद से तीन पक्के मकान ध्वस्त कर दिए गए। प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

बता दें पिछले दिनों उच्च न्यायालय में ऐंठा नाले पर हुए अतिक्रमण को लेकर एडवोकेट कवीद्र कफलिया ने जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने प्रशासन को नाले पर अतिक्रमण का चिह्निकरण करते हुए उसे हटाने के आदेश दिए थे। इसी क्रम में शनिवार को तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में राजस्व व पालिका की संयुक्त टीम जेसीबी लेकर मेलाघाट मार्ग स्थित ऐंठा नाले पर पहुंची। इस बीच टीम ने नाले की भूमि पर बने पक्के तीन मकानों को ध्वस्त कर दिया। जिससे आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान किसी तरह को कोई विरोध नहीं हुआ।

तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि नाले की भूमि पर तीनों मकान करीब 7 से 8 फिट तक अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए थे। अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस जारी किए गए है और उन्होंने वहा से अपना सारा सामान हटा लिया था। उन्होंने बताया कि ऐंठा नाले से अतिक्रमण हटाने का अभियान आगे भी जारी रहेगा। चिहित अतिक्रमण प्रत्येक दशा में हटाया जाएगा। उन्होंने इस दौरान लोगों से असुविधा से बचने के लिए स्वयं अतिक्रमण हटाने की भी अपील की।

chat bot
आपका साथी