दूसरे की कार बेचने वालेआरोपित को पकड़ा

पुलिस ने किराये पर लेकर कार दूसरों केा बेचने वाले आरोपित को पकड़ा है। आरोपित की निशानदेही बरामद हुई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 10:49 PM (IST)
दूसरे की कार बेचने वालेआरोपित को पकड़ा
दूसरे की कार बेचने वालेआरोपित को पकड़ा

फोटो:18केएसपी-5

केलाखेड़ा थाने में मामले का खुलासा करते एएसपी डा. जगदीश चंद्र। जागरण

संसू, केलाखेड़ा : पुलिस ने किराये पर लेकर कार दूसरों को बेचने वाले आरोपित को पकड़ा है। आरोपित की निशानदेही पर नौ वाहन बरामद हुए हैं।

मोहल्ला फिदानगर निवासी मोहम्मद आजम पुत्र बाबू हुसैन ने थाने में दी तहरीर में कहा था कि उसने अपना वाहन अíटका कार संख्या यूके 06, एके 4377 को रणजीत सिंह पुत्र मेजर सिंह निवासी मौलागढ़ा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश व दिनेश कश्यप पुत्र ज्ञान सिंह कश्यप निवासी नंदपुर नरकाटोपा बाजपुर को 23 हजार रुपये प्रति माह किराये पर चलाने के लिए अनुबंध किया था। महीने पूरा होने पर भी किराये से देने से मना कर दिया। बाद में वाहन भी वापस करने से मना कर दिया। पता करने पर मालूम हुआ कि आरोपितों ने उनके वाहन को किसी अन्य को बेच दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी में केस दर्ज कर लिया। आरोपितों को पकड़ने के लिए थानाध्यक्ष ओमप्रकाश पुलिस टीम के साथ जुट गए। जांच में पाया गया कि आरोपितों ने केलाखेड़ा व गदरपुर में कई लोगों के वाहन किराये पर चलाने के नाम पर लेकर दूसरों को बेच दिया। पुलिस ने शनिवार को लेवड़ा पूल के पास आरोपित दिनेश कष्यप को अíटका कार के साथ पकड़ लिया। आरोपित की निशानदेही पर नौ अन्य वाहनों को भी बरामद कर लिया। पकड़े गए वाहनों में स्विफ्ट डिजायर, महेंद्रा,इनोवा, बोलेरो, आइटैन आदि कार शामिल है। अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चंद्र ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपित पकड़ा गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, उपनिरीक्षक संजीव कुमार, सुशील कुमार, संजीत पंवार, सुशील कुमार आदि मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी