लाइन का तार खींचते वक्त टूटा पोला, श्रमिक की मौत

ाटीमा में मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मझोला पोलीगंज में हाईटेंशन लाइन के कार्य के दौरान एक श्रमिक हादसे का शिकार हो गया। उसकी उम्र 17 वर्ष थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 08:39 PM (IST)
लाइन का तार खींचते वक्त टूटा पोला, श्रमिक की मौत
लाइन का तार खींचते वक्त टूटा पोला, श्रमिक की मौत

संवाद सहयोगी, खटीमा: उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे मझोला पोलीगंज में हाईटेंशन लाइन के तार खींचते समय पोल टूटकर एक श्रमिक के ऊपर गिर गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। वह अपने परिवार का इकलौता चिराग था। इस दर्दनाक घटना से स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत न्यूरिया सैदुलागंज मैथी के रहने वाले महेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। जिसकी वजह से उसका 17 वर्षीय पुत्र पवन हल्द्वानी के रहने वाले एक ठेकेदार के यहां काम कर रहा था।

सोमवार की देर शाम मझोला पोलीगंज ईसाई कालोनी लिंक रोड पर ऊर्जा निगम द्वारा खींची जा रही हाईटेंशन लाइन पर पोल पर चढ़कर कार्य कर रहा था। तभी अचानक पोल भरभराकर दो हिस्सों में टूट गया। जिसमें पवन नीचे आ गिरा। पोल टूटने के दौरान एक हिस्सा उसके सिर पर आ गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिवार में उसके माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन है। जिनका घटना के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है। ऊर्जा विभाग के एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि श्रमिक ठेकेदार के अधीन था। उन्होंने बताया कि मामले की जाच के लिए इलेक्ट्रिकल इस्पेक्टर हल्द्वानी को पत्र भेज दिया है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई करते हुए मृतक के परिवार को मुआवजा प्रदान किया जाएगा। श्रमिक नाबालिग हुआ तो ठेकेदार पर होगी कार्रवाई: एसडीओ

संवाद सहयोगी, खटीमा: हाईटेंशन लाइन खींचने के दौरान पोल टूटने के बाद हुई श्रमिक की मौत के मामले में ऊर्जा निगम के एसडीओ अंबिका यादव ने बताया कि विभाग द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की जांच करायी जाएगी। ठेकेदार द्वारा प्रशिक्षित श्रमिकों से कार्य कराया जा रहा था अथवा अप्रशिक्षित से। यदि श्रमिक नाबालिग पाया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मृतक के स्वजनों को ढांढ़स बंधाते हुए कहा कि वह संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। इधर सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी जगत सिंह शाही ने बताया कि इस मामले में अभी उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी