नहीं बदली विजय रम्पुरा की तस्वीर

संवाद सहयोगी बाजपुर गांवों के विकास को लेकर पिछले पंचायत चुनाव में बहुत से प्रतिनिधियों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 06:56 AM (IST)
नहीं बदली विजय रम्पुरा की तस्वीर
नहीं बदली विजय रम्पुरा की तस्वीर

संवाद सहयोगी ,बाजपुर : गांवों के विकास को लेकर पिछले पंचायत चुनाव में बहुत से प्रतिनिधियों ने बडे़-बडे़ दावे किए, लेकिन ग्राम विजय राम्पुरा की तस्वीर आज भी नहीं सुधरी है।

ग्रामीणों के बताया कि एक तरफ पूरे देश में स्वच्छ भारत की बुनियाद को मजबूत करने की बात कही जा रही है, वहीं उनके गांव की नालियों का पानी आज भी सड़क पर बहता है। राहगीरों को सालभर गंदे पानी के बीच से ही गुजरना पड़ता है। पानी की निकासी की मांग को लेकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई, जिसका कोई असर नहीं हुआ। अब फिर जिला पंचायत, ग्राम पंचायत तथा क्षेत्र पंचायत के प्रतिनिधि विकास के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं, जो ग्रामीणों को सिर्फ झुनझुना ही लग रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस बार भी उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो वे चुनाव बहिष्कार पर विचार करेंगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने गंदे पानी के बीच खड़े होकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आज भी उनकी सड़क टूटी है और सड़क पर पानी जमा है यदि उन्हें जरा भी ग्रामीण विकास की चिता है तो उनके गांव पर ध्यान दिया जाए। इस मौके पर वीर सिंह मुन्नीलाल महेंद्र सिंह लाखन सिंह दयाराम रोहित सचिन उमेश अजय सागर मोहित सागर जबर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी