महिला की संदिग्ध हालात मौत

खटीमा में हल्द्वानी में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jul 2020 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2020 05:42 PM (IST)
महिला की संदिग्ध हालात मौत
महिला की संदिग्ध हालात मौत

संवाद सहयोगी, खटीमा : हल्द्वानी में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुरालियों की मारपीट में आई चोटों को मौत का कारण बताया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपितों के विरुद्घ कार्रवाई करने की मांग की।

वार्ड छह निवासी जलील अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 35 वर्षीय बहन शमशुल निशा का विवाह वर्ष 2004 में हल्द्वानी लाइन नंबर 18 के युवक से हुआ था, जिससे उसके दो पुत्री व एक पुत्र हैं। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराली उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करने के साथ बाइक की मांग करने लगे। सात जुलाई को जब निशा उसके पति व ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की। इसकी सूचना उनके पास पहुंची तो ससुरालियों ने उन्हें बहन से मिलने नहीं दिया, जिसके बाद वह 8 जुलाई को हल्द्वानी पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बहन को अपने घर खटीमा ले आया। जहां उसका नागरिक चिकित्सालय में उपचार कराया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी। उसका आरोप है कि मारपीट के दौरान सिर व शरीर में आई चोटों की वजह से बुधवार को दिन में उसकी मौत हो गई। उसने आरोपितों के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इधर बाजार पुलिस चौकी प्रभारी अनिल कुमार चौहान ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल चूंकि हल्द्वानी का है। इसलिए तहरीर व पोस्टमार्टम हल्द्वानी भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी