मांगों को लेकर छात्रों ने कालेज में की तालाबंदी

खटीमा स्थित महाविद्यालय में छात्रनेताओं ने कालेज में तालाबंदी कर दी चेतावनी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 09:42 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 09:42 PM (IST)
मांगों को लेकर छात्रों ने कालेज में की तालाबंदी
मांगों को लेकर छात्रों ने कालेज में की तालाबंदी

संवाद सहयोगी, खटीमा: महाविद्यालय में प्रवेश सीट बढ़ाए जाने समेत सात सूत्रीय मांगों के निस्तारण को लेकर छात्र लामबंद हो गए हैं। उन्होंने कालेज में तालाबंदी एवं धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं पर कार्रवाई नहीं होती है, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र विभिन्न मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित बहादुर पाल के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों से जुडे़ छात्रों ने कालेज में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही कालेज में तालाबंदी की। उन्होंने बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश सीट बढ़ाने, एमएससी में प्रवेश प्रक्रिया शुरु करने, पुस्तकें-परिचय पत्र उपलब्ध कराने, सांयकालीन कक्षाएं सुचारु करने आदि के जल्द निस्तारण की मांग की।

इस मौके पर मो.अदनान, पारस, तारिक खान, चांद अंसारी, पंकज जोशी, नीरज धामी, दीपक मुडेला, गुरवीर सिंह, प्रदीप गड़कोटी, भूपेंद्र चंद, मुकुल कुमार आदि मौजूद थे।

..

कुविवि परीक्षा में साईं का परीक्षाफल शतप्रतिशत

संसू, जसपुर: कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीए, बीएससी तृतीय वर्ष के परीक्षाफल में श्री र्साइं शिक्षण संस्थान महुआडाबरा के बच्चों ने सफलता के झंडें गाड़ दिए। कालेज का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। बीए में अदिबा सैय्यद 72.10 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम रही। प्रियंका 71.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर आयी। जबकि अंजुम परवीन 70.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। बीएससी में सोफिया परवीन ने 75.48 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। केशव गहलौत 71.12 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय तो काíतकेय 70.38 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीय स्थान पर रहे। कालेज के चेयरमैन राजकुमार सिंह, प्राचार्य डा. ममता सिंह, अतुल शर्मा, कौशल कुमार, विजेंद्र कुमार, मुबीन अहमद, डा. नीलम सैनी, सबिहा नाज, रूबी अंजुम, सूर्यताप सिंह आदि ने मुबारकबाद दी।

chat bot
आपका साथी