ड्रोन कैमरे की निगहबानी में स्टेडियम

आयोजन में पूरे प्रदेश से एकत्रित करीब पांच हजार खिलाड़ियों की सुरक्षा को ड्रोन कैमरे निगहबानी करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 06:17 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 06:17 PM (IST)
ड्रोन कैमरे की निगहबानी में स्टेडियम
ड्रोन कैमरे की निगहबानी में स्टेडियम

जासं, रुद्रपुर : आयोजन में पूरे प्रदेश से एकत्रित करीब पांच हजार खिलाड़ियों की सुरक्षा को जिला प्रशासन व ओलंपिक संघ ने पुख्ता इंतजाम किए। खेल मैदान के अंदर व बाहर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी के साथ ही परिसर ड्रोन कैमरे की निगहबानी में रहा।

मंगलवार को फाइनल मुकाबले हुए। इस दौरान सुरक्षा के साथ-साथ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को कैद करने के लिए ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया गया। दो से तीन कैमरे परिसर में घूमकर सभी गतिविधियों को कैद कर रहे थे। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि सुरक्षा के साथ ही खिलाड़ियों के साथ न्याय होना भी आवश्यक है। ऐसे में ड्रोन कैमरे के फुटेज के आधार पर विसंगति के चांस कम रहते हैं। इस दौरान ओलंपिक से जुड़े स्वयं सेवक व पुलिस टीम के जवान भी मौके पर डटे रहे।

chat bot
आपका साथी