एमएनए के खिलाफ किया मौन प्रदर्शन

मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 12:05 AM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 12:05 AM (IST)
एमएनए के खिलाफ किया मौन प्रदर्शन
एमएनए के खिलाफ किया मौन प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ प्रदर्शनों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी बाजार में प्रदर्शन किया और एमएनए के स्थानांतरण की मांग की। व्यापारियों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री से भी मिलकर ज्ञापन सौपेंगे।

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने नगर निगम के एमएनए जय भारत सिंह को जिले से वापस जाने के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय के विधवानी मार्केट में रविवार दोपहर प्रदर्शन में हाथ में वापस जाओ का कार्ड थामकर दो मिनट का मौन रखा। व्यापार मंडल महामंत्री हरीश अरोरा ने कहा कि एमएनए का रवैया आम जनता के प्रति बहुत खराब है। वह लोगों से अभद्र व्यवहार करते हैं। महानगर अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि अतिक्रमण अभियान के दौरान एमएनए ने निर्दोश महिलाओं व व्यापारियों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवा दिए थे। जो भी व्यक्ति नगर निगम में किसी समस्या को लेकर आता है तो एमएनए मुकदमों की धमकी देता है। व्यापारियों ने यह भी कहा कि जो खुद को लोकतंत्र से ऊपर समझता है, ऐसे व्यक्ति को तुरंत हटा दिया जाना चहिए। इस मौके पर इंदरजीत सिंह, अजय गाबा, प्रांजल गाबा, राजकुमार सीकरी, कंवलजीत बठला, सोनू चावला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी