समिति की बोर्ड बैठक में सात प्रस्तावों पर मुहर

जसपुर: बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति की बोर्ड बैठक में समिति के 64 किसानों की 1.1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 11:46 PM (IST)
समिति की बोर्ड बैठक में सात प्रस्तावों पर मुहर
समिति की बोर्ड बैठक में सात प्रस्तावों पर मुहर

जसपुर: बहुद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति की बोर्ड बैठक में समिति के 64 किसानों की 1.1 करोड़ 95 हजार ऋण सीमा के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है जबकि समिति कार्यालय के पटल लिपिकों के कार्यों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई।

समिति मुख्यालय में मंगलवार को हुई बैठक में पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गई। 19 नए सदस्यों की सदस्यता के प्रस्ताव पर सहमति दी गई। समिति ने 60 सदस्यों की अल्पकालीन अनुपूरक ऋण सीमा को स्वीकृत करने के बाद 64 किसानों का 1.1 करोड़ 95 हजार ऋण सीमा स्वीकृत कर दी। समिति कर्मी दिगपाल ¨सह की मृत्यु पर उनकी पत्नी को नियुक्ति देने पर सहमति दी गई। पिछली बैठक में समिति कर्मियों के पटल बदलने के प्रस्ताव पर सदस्यों ने निरीक्षण कमेटी का गठन कर दिया। अध्यक्ष देवेंद्र ¨सह एवं दो संचालक विजेंद्र ¨सह एवं दिग्विजय ¨सह पटल लिपिकों के कार्यो पर नजर रखने, कार्यालय में बने शौचालय की मरम्मत कराने, चौपहिया वाहनों को हटवाने के लिए एसडीएम को पत्र लिखने पर भी सहमति दी गई। बैठक में लखवीर ¨सह, दिग्विजय ¨सह, बिजेंद्र गहलोत, भागेश देवी, हरीश चन्द्र, धर्मपाल ¨सह, विक्रम ¨सह,सुभाष ¨सह, जस¨वदर कौर, मनोज कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी