बेरोजगारी दूर करने के लिए स्वरोजगार अपनाएं युवा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : जिला उद्योग केंद्र ऊधम¨सह नगर के तत्वावधान में आयोजित स्वरोजगार जागरूक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 05:30 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 05:30 PM (IST)
बेरोजगारी दूर करने के लिए स्वरोजगार अपनाएं युवा
बेरोजगारी दूर करने के लिए स्वरोजगार अपनाएं युवा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : जिला उद्योग केंद्र ऊधम¨सह नगर के तत्वावधान में आयोजित स्वरोजगार जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न सहायता समूहों से जुड़े महिला-पुरुषों को स्वरोजगार से संबंधित तमाम जानकारियां दी गई और आमदनी बढ़ाने का आह्वान किया गया। कहा कि इससे बेरोजगारी भी दूर होगी।

खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक किशोरी देवी ने कहा कि काम के साथ-साथ मार्केट मिलना भी बहुत जरूरी है। आज मशीनरी का जमाना है और मल्टीनेशनल कंपनियां हमारे घर तक पहुंच गई हैं। उनके प्रोडक्ट सस्ते होने की वजह से बाजार में पैर जमाना आसान नहीं रह गया है। उन्होंने स्वरोजगार अपनाकर परिवार की आमदनी बढ़ाने के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में विकासखंड क्षेत्र की लीड बैक अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। 18 उद्यमियों को स्वरोजगार के लिए 21 लाख के चेक भी दिए गए।

कार्यक्रम का संचालन जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक अखिलेश कुमार पांडेय ने किया। इससे पूर्व ब्लॉक प्रमुख किशोरी देवी, लीड बैंक अधिकारी मधुसूदन सुमन व खंड विकास अधिकारी डा.निर्मला जोशी ने शुभारंभ किया। इस दौरान सेवायोजन अधिकारी दीवान ¨सह, नाबार्ड के सहायक प्रबंधक विशाल शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, पंकज तेजयान, संतोष कुमार पासवान, महेश कुमार, संदीप गुप्ता, कन्हैया ¨सह, हरी ¨सह, जमुना बिष्ट, कमला नेगी, रंजना, राम ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी