गुस्साए ग्रामीणों ने जेई को बनाया बंधक

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 01:03 AM (IST)
गुस्साए ग्रामीणों ने जेई को बनाया बंधक

किच्छा : विद्युत विभाग की मनमानी से गुस्साए ग्रामीणों ने लालपुर स्थित पावर हाउस पर तालाबंदी कर जेई को बंधक बना लिया। ग्रामीणों के आक्रोश के आगे कोई भी अधिकारी वहां आने का साहस नहीं कर सका। शाम को लोड बांटने का कार्य प्रारंभ होने तक ग्रामीण पावर हाउस में ही डटे थे।

दरऊ, सैंजना, मिलक, चकौनी सहित दर्जनों गांव में पिछले एक माह से विद्युत की आंख मिचौली चल रही थी। ग्रामीण लगातार आपूर्ति ठप होने से परेशान थे। खेती चौपट होने लगी थी। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार टालने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। रविवार अपराह्न कांग्रेस प्रदेश सचिव सरवर यार खां के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण लालपुर स्थित पावर हाउस पहुंच गये। उन्होंने जेई आरसी आर्य को बंधक बना औद्योगिक फीडर सहित अन्य क्षेत्रों की आपूर्ति ठप कर दी। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण लोड बांट आपूर्ति सुचारु करने की मांग पर अड़े थे। उनका आरोप था कि तीन बार अधिशासी अभियंता उनसे टाइम ले चुके है, लेकिन उसके बाद भी उन्होंने कोई काम प्रारंभ नहीं किया। दोपहर बाद लोड बांटने का काम शुरु करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने ताला खोला व जेई को मुक्त कर दिया। काम शुरु होने के बाद भी ग्रामीण वहां डटे रहे। कांग्रेस नेता सरवर यार खां ने कहा कि अधिकारी जनता को टहलाने का काम कर रहे है। इस अवसर पर वेद प्रकाश नागपाल, दलजीत सिंह, झंडा राम, नासिर खान, गौरी शाह, मुनव्वर खां, तस्लीम खान, नीरज नागपाल, अशोक परुथी, लक्ष्मण दास बांगा, अशोक चुघ, अंग्रेज सिंह कक्कड़ आदि थे।

chat bot
आपका साथी