मेडिकल बनवाने के लिए भटकते रहे घायल

बाजपुर : ग्राम मडैय्या हट्टू में फायरिंग व मारपीट के उपरांत दोनों पक्षों का सीएचसी में उपचार तो हुआ,

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 12:19 AM (IST)
मेडिकल बनवाने के लिए भटकते रहे घायल

बाजपुर : ग्राम मडैय्या हट्टू में फायरिंग व मारपीट के उपरांत दोनों पक्षों का सीएचसी में उपचार तो हुआ, लेकिन मेडिकल बनवाने के लिए घायल इधर उधर भटकते रहे।

सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। डा. प्रभा ने घायलों का उपचार कर करीब आधा दर्जन को हायर सेंटर सुशीला तिवारी हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। इस बीच एक पक्ष तहरीर लेकर गया तो पुलिस ने मेडिकल बनवाने की बात कही। बाजपुर में एक माह से सरकारी चिकित्सक न होने के कारण यहां किसी का भी मेडिकल नहीं बन पाया। ऐसे में कुछ का काशीपुर तो कुछ का हल्द्वानी में पूरा दिन भटकने के बाद मेडिकल बन पाया। देर सायं तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी थी। पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र पांगती ने कहा कि पुलिस द्वारा सभी घायलों के मेडिकल बनवाए जा रहे हैं। दोनों पक्षों द्वारा मौखिक सूचना दी गई है। तहरीर आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं कोतवाल दानीराम आर्य ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही घटना से उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया। उधर सीएचसी अधीक्षक डा. बीके तिलारा ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को चिकित्सक नही होने की जानकारी दी गई है। जल्द ही व्यवस्था किए जाने का भरोसा दिलाया गया है।

chat bot
आपका साथी