सत्यम शिवम सुंदरम..ज्योति की गीतों पर झूमे भक्त

रुद्रपुर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर कोई पुण्य की चाह रखता है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:54 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:14 AM (IST)
सत्यम शिवम सुंदरम..ज्योति की गीतों पर झूमे भक्त
सत्यम शिवम सुंदरम..ज्योति की गीतों पर झूमे भक्त

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर कोई पुण्य की चाह रखता है। रामलीला मैदान में अमरनाथ सेवा मंडल की ओर से आयोजित शिव जागरण में हरियाणा की गायक ज्योति चौहान के जैसे ही मेरा भोला है भंडारी... सत्यम शिवम सुंदरम आदि गीतों को सुनकर कांवड़िये हों चाहे श्रद्धालु खुद ही रामलीला मैदान की ओर खींचे चले आए। एक के बाद एक गीत ने मानों भक्ती की सभा बांध दी हो। श्रद्धालु शिव की धुन में रमे नजर आए।

रामलीला मैदान में हर साल की तरह इस बार भी गुरुवार की शाम शिव के नाम रही। समिति की ओर से भव्य शिव जागरण का आयोजन किया गया। कांवड़ियों की दिन से ही सेवा में जुटे श्रद्धालुओं ने जागरण में एक से बढ़कर एक गायकों को निमंत्रित किया। जैसे शाम ढलती गई और भक्तों की भीड़ रामलीला मैदान में होती गई। सबसे पहले ज्योति चौहान की गीतों के इंतजार में लोग बैठे थे। उन्होंने शंकर मेरा प्यारा, भोले संकर डमरू वाले की प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोहा। तालियों की गड़गड़ाहट और भक्तों का जोश देखते और सुनते बन रहा था। इसके बाद जैसे ही उन्होंने मन मेरा मंदिर शिव मेरी पूजा. गीत गाया हर कोई मानो शिव के रंग में रंग गया हो। इसके आद रुद्रपुर के अमन सावरिया ने देवा श्री गणेशा देवा..भोले की बारात चली...बगड़ बंम बंम और नमो. नमो हे शंकरा गीत को सुनकर युवा हो चाहे बच्चे या बूढ़े हर कोई झूमने लगे। इसके अलावा रितेश मनोचा भोले तेरे प्यार में.. नौकर रखलो भोलेनाथ. आदि गीत गाए। इसके अलावा रमेश राठौर ने भी अपनी भक्ति मय गीतों से सबका दिल जीता।

chat bot
आपका साथी