जिला क्रिकेट लीग ऊधम सिंह नगर की ट्राफी पर रुद्रा लायंस एकेडमी का कब्जा

जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में रुद्रा लायंस एकेडमी रुद्रपुर ने हाईलैंडर काशीपुर की टीम को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 May 2022 08:38 PM (IST) Updated:Mon, 16 May 2022 08:38 PM (IST)
जिला क्रिकेट लीग ऊधम सिंह नगर की ट्राफी पर रुद्रा लायंस एकेडमी का कब्जा
जिला क्रिकेट लीग ऊधम सिंह नगर की ट्राफी पर रुद्रा लायंस एकेडमी का कब्जा

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में रुद्रा लायंस एकेडमी रुद्रपुर ने हाईलैंडर क्रिकेट एकेडमी काशीपुर को 27 रनों से हरा ट्राफी पर कब्जा कर लिया। मैन आफ द सीरीज व सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अवनीश सुधा व सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब दीपक आर्य को मिला।

क्रिकेट एसोसिएशन आफ ऊधम सिंह नगर की ओर से सोमवार को एमेनिटी पब्लिक स्कूल में आयोजित फाइनल मुकाबले में हाईलैंडर टीम ने टास जीत पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया। रुद्रा लायंस ने 49 ओवर में 277 रनों का स्कोर खड़ा किया। काबिल गौतम ने 80 व दिनेश पवार ने 50 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईलैंडर स्पो‌र्ट्स एकेडमी की टीम 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 250 रन ही बना सकी। इसमें प्रखर वर्मा ने शानदार 98 व आदित्य शर्मा ने 69 रन बटोरे। इसी के साथ रुद्रा लायंस एकेडमी ने हाईलैंडर स्पो‌र्ट्स एकेडमी काशीपुर को 27 रनों से हराकर जिला क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच के अंपायर इंद्रनील कर व महेंद्र सिंह रजवार थे। मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, विशिष्ट अतिथि संरक्षक पीसी वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड व अध्यक्ष फेंसिग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ग्रोवर ने विजेता और उपविजेता को ट्राफी देकर सम्मानित किया। सचिव नूर आलम ने पूरी प्रतियोगिता का ब्योरा रखा। उन्होंने बताया कि इस जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता से 104 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। ऊधम सिंह नगर प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन जून में करने की संभावना है। इस मौके पर अजय पांडे, कुमार थापा, दिनेश शर्मा, सीओ क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के मोहित डोभाल, विजय प्रताप मल्ल, नीरज वर्मा, सुभाष अरोड़ा, चेतन चौहान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी