एडीएम को हटाने की मांग पर अड़े राजस्व कर्मी

रुद्रपुर में एडीएम नजूल के टृांसफर की मांग पर राजस्व कर्मी दूसरे दिन भी अड़े रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 11:45 PM (IST)
एडीएम को हटाने की मांग पर अड़े राजस्व कर्मी
एडीएम को हटाने की मांग पर अड़े राजस्व कर्मी

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : एडीएम नजूल के टृांसफर की मांग पर राजस्व कर्मी दूसरे दिन भी अड़े रहे। अफसरों के समझाने के बाद भी नहीं माने और कार्य बहिष्कार कर रोष जताया। उन्होंने मुख्य सचिव को भेजे पत्र में मांग न मानने पर उन्होंने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की बात लिखी है। साथ ही एडीएम नजूल के साथ कार्य से इन्कार कर दिया है। इससे राजस्व से जुड़े मामलों का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। फरियादी निराश होकर बैरंग लौट रहे हैं।

कलक्टृेट के राजस्व कर्मियों ने शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एडीएम जगदीश चंद्र कांडपाल कर्मचारियों के साथ ज्यादती पर उतारू हैं, जिससे कलक्ट्रेट का माहौल बिगड़ रहा है। 24 से अधिक कर्मचारियों के वेतन रोकने, कारण बताओ नोटिस आदि की कार्रवाई की है, जिससे कर्मचारियों का न केवल रिकार्ड खराब हो रहा है, मनोबल भी टूट रहा है।

मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मानंद छिमवाल ने कहा कि एडीएम का स्थानांतरण होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान देव प्रकाश चक्रवर्ती, हरेंद्र कुमार, कमलेश पंत, संदीप चौहान, राजपाल, संजय, संदीप पालीवाल, विपिन चंद्र पंत, हेमचंद्र पांडे, प्रताप, मेहरबान सिंह आदि मौजूद रहे। ---इनसेट---

रोका धरना प्रदर्शन

एडीएम के खिलाफ कलक्ट्रेट परिसर में आंदोलित कर्मियों को डीएम ने धरना देने से मना कर दिया। डीएम नीरज खैरवाल ने कहा कि कलक्ट्रेट परिसर में धरना व आंदोलन पर प्रतिबंध है। इसके बाद कर्मचारी एआरटीओ कार्यालय के सामने मैदान में एकत्र हुए। लेकिन बारिश के चलते उन्हें वहां से भी हटना पड़ा। ----इनसेट----

सीडीओ ने ली बैठक

सीडीओ मयूर दीक्षित ने आंदोलित कर्मचारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। करीब दो घंटे तक चली बैठक काफी हंगामेदार रही। इस दौरान कर्मचारियों ने किसी भी शर्त को मानने से इन्कार कर दिया। एडीएम के ट्रांसफर से कम पर वह मानने को तैयार नहीं हुए। ---इनसेट----

अभिसूचना इकाई को चेताया कर्मचारियों के आकस्मिक आंदोलन की प्रशासन को भनक भी नहीं लग सकी। बताया जा रहा है कि कर्मचारियों ने दो दिसंबर को भी डीएम को इस संबंध में पत्र दिया था। उसे भी रिसीव कर कोने में रख दिया गया। पत्र डीएम तक पहुंचा ही नहीं। इस कारण अभिसूचना इकाई को भी चेताया गया है। सूचना है कि डीएम ने कर्मचारियों के बीच कुछ अपने आदमी भी लगा दिए हैं, जिससे जानकारी मिलती रहे। ----बॉक्स में----

कलक्ट्रेट से लौटे वादकारी कलक्ट्रेट में कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन भर कार्यालयों मे सन्नाटा पसरा रहा। वादकारी व अन्य लोग निराश होकर लौटने को मजबूर हुए। कई लोग परेशान होकर दिन भर फाइल लेकर घूमते रहे। ----वर्जन----

कर्मचारियों के उत्पीड़न की मुझे कोई जानकारी नहीं है। कार्रवाई एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। जो भी कार्रवाई हुई है, वह विधिक तरीके से की गई है। इसे कोई अपना बचाव करने के लिए प्रयोग करें तो अलग बात है।

-जगदीश चंद्र कांडपाल, एडीएम नजूल, ऊधमसिंह नगर

chat bot
आपका साथी