पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई रामलीला की तालीम

खटीमा : श्रीहरि रामलीला परिषद झनकट की ओर से रामलीला मंचन के लिए कलाकारों का प्रशि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 04:47 PM (IST)
पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई रामलीला की तालीम
पूजा अर्चना के साथ शुरू हुई रामलीला की तालीम

खटीमा : श्रीहरि रामलीला परिषद झनकट की ओर से रामलीला मंचन के लिए कलाकारों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। परिषद के संरक्षक कमान सिंह जेठी के प्रतिष्ठान पर मंत्रोच्चार व श्रीराम आरती के साथ पूर्वाभ्यास शुरू किया गया। साथ ही इस वर्ष रामलीला मंचन को भव्य रूप देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका, निर्देशक कुंदन मनोला, नरेंद्र भट्ट, जीवन चौहान, होशियार ज्याला आदि मौजूद थे।

----------

रामलीला कमेटी के भवानी दत्त बने अध्यक्ष

खटीमा : बाबा दरियानाथ आदर्श रामलीला समिति देवरी की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें सर्वसम्मति से भवानी दत्त अध्यक्ष, बीएस कोटिया उपाध्यक्ष, शेर सिंह अधिकारी कोषाध्यक्ष, किशन सिंह कोटिया उप कोषाध्यक्ष, चंदू मुडेला प्रबंधक, राजू बोरा उपप्रबंधक, भगवंत धामी महामंत्री, नरेंद्र सिंह खोलिया सचिव, नीरज सिंह कन्याल उप सचिव व त्रिभुवन सिंह कन्याल मंत्री बनाए गए। ग्राम प्रधान रमेश सिंह व बीडीसी सदस्य सुरेंद्र सिंह मुडेला को संरक्षक चुना गया। इसके अलावा नरेंद्र सिंह बोरा, त्रिभुवन त्रिफोला, दिनेश चंद, गुरुवेग सिंह राना, प्रदीप राना, हरेंद्र राना, खेमकरन राना, दिनेश राना, महेंद्र राना, गोविंद खनका व मोहित राना सुरक्षा समिति के सदस्य बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी