रोडवेज स परिचालक ने की आत्महत्या

काशीपुर : काशीपुर डिपो के परिचालक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Feb 2017 10:49 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2017 10:49 PM (IST)
रोडवेज स परिचालक ने की आत्महत्या
रोडवेज स परिचालक ने की आत्महत्या

काशीपुर : काशीपुर डिपो के परिचालक ने आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी (45) अमरपाल पुत्र बाबू लाल काशीपुर डिपो में परिचालक पद पर तैनात था। वह 21 फरवरी को काशीपुर से हरिद्वार के लिए बस लेकर चालक के साथ रवाना हुआ था। उसी दिन लौटते समय श्यामपुर में एजीएम हरिद्वार और यातायात निरीक्षक ने बस रोककर जाच की। उन्होंने टिकट व यात्रियों का मिलान किया तो चार यात्री बेटिकट पाए गए। इसकी रिपोर्ट उन्होंने उच्चाधिकारी को भेज दी। 23 फरवरी को अमर पाल का शव विजनौर थाने के पास पड़ा मिला। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहा पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। काशीपुर डिपो के कर्मचारियों ने अमरपाल की जहरीला खाद्य पदार्थ खाने से मौत होने की आशका जताई है। यह भी बताया जा रहा है कि अमरपाल ने रोडवेज में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर आठ युवकों से पैसा लिया था। नौकरी न दिलाने पर युवकों ने उस पर रुपये वापस करने का दवाब बना रहे थे। इसे लेकर वह बहुत परेशान था। इस मामले की जाच चल रही है। इस संबंध में सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

chat bot
आपका साथी