मीटर रीडिंग को लेकर कर्मियों को बनाया बंधक

संवाद सहयोगी, काशीपुर : विद्युत मीटर रीडिंग के निजीकरण के विरोध में क्षेत्रीय लोग, महिलाएं व व्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 06:59 PM (IST)
मीटर रीडिंग को लेकर कर्मियों को बनाया बंधक
मीटर रीडिंग को लेकर कर्मियों को बनाया बंधक

संवाद सहयोगी, काशीपुर : विद्युत मीटर रीडिंग के निजीकरण के विरोध में क्षेत्रीय लोग, महिलाएं व व्यापारियों ने रीडिंग करने आए तीन कर्मियों को बंधक बना लिया व विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करने लगे, जमकर हंगामा काटा।

बुधवार को उर्जा निगम से लोग विद्युत मीटर रीडिंग के लिए शिवनगर कॉलोनी में पहुंचे थे। व्यापारियों व महिलाओं ने जिसका विरोध कर दिया। रीडिंग करने आए तीन लोगों को आधे घंटे तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा ने उर्जा निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना किसी सूचना के ही ऊर्जा निगम ने विद्युत मीटर रीडिंग का काम निजी हाथों में दे दिया है। जिससे बिल आदि में बड़ी गड़बड़ी आ रही है। साथ ही अनजान लोग आकर मीटर से छेड़खानी कर रहे हैं। जब से यह लोग रीडिंग कर रहे हैं। तब से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं, लेकिन ऊर्जा निगम के लोग इस मुददे पर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस मौके पर शेखर प्रजापति, अंकित अग्रवाल, सरिता, ज्योति, सर्वेश, आरती, अंशु, आर्यन, नितिन, सौरभ आदि मौजूद थे।

------------

मीटर रीडिंग करने के निर्देश हेडक्वाटर से दिए गए हैं। बिल के साथ मीटर रीडिंग का फोटो भी जाएगा। जिससे बिल के भुगतान में स्पष्टता आएगी। किसी को अगर कोई समस्या है शिकायत मिलकर बता सकता है।

- विजय सकारिया, एक्सइएन काशीपुर

chat bot
आपका साथी