देर रात सड़क पर घूमते युवकों से पुलिस ने की पूछताछ

संवाद सहयोगी, बाजपुर : क्षेत्र में बढ़ती चोरी इत्यादि की वारदातों के चलते पुलिस सतर्क हो गयी ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Apr 2018 08:37 PM (IST) Updated:Sun, 22 Apr 2018 08:37 PM (IST)
देर रात सड़क पर घूमते युवकों से पुलिस ने की पूछताछ
देर रात सड़क पर घूमते युवकों से पुलिस ने की पूछताछ

संवाद सहयोगी, बाजपुर : क्षेत्र में बढ़ती चोरी इत्यादि की वारदातों के चलते पुलिस सतर्क हो गयी है। इसके चलते स्वयं एएसपी आयुष अग्रवाल रात में पैट्रोलिंग टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। शनिवार की मध्य रात्रि बेरिया रोड पर पुलिस को दो युवक घूमते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ करने लगी, इसी बीच पुलिस को चकमा देकर एक युवक वहां से भाग गया। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे कोतवाली ले आयी। इधर रविवार की सुबह कुछ गणमान्य लोग कोतवाली पहुंचे और युवकों द्वारा विवाह समारोह में डेकोरेशन का काम करने की बात कहते हुए पकड़े गए युवक को छोड़ने के लिए कहा। इस पर एएसपी आयुष अग्रवाल ने भागने वाले युवक को बुलाने को कहा। इसके बाद लोगों ने उसको भी कोतवाली बुला लिया। समाचार लिखे जाने तक उन्हें छोड़ा नहीं गया था, अलबत्ता पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही थी।

chat bot
आपका साथी