आरोपित के खिलाफ कोतवाली पहुंचे लोग

संवाद सहयोगी बाजपुर दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए युवक की हालत अभी भी काफी नाजुक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 May 2019 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 13 May 2019 12:26 AM (IST)
आरोपित के खिलाफ कोतवाली पहुंचे लोग
आरोपित के खिलाफ कोतवाली पहुंचे लोग

संवाद सहयोगी, बाजपुर : दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए युवक की हालत अभी भी काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं आरोपित कार सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे पीड़ित परिवार के लोगों ने कोतवाल से मुलाकात कर आरोपित कार सवार के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी।

रविवार को पीड़ित परिवार के लोग काफी संख्या में एकत्रित होकर कोतवाली जा पहुंचे और मौके पर मौजूद कोतवाल जीबी जोशी से मुलाकात की। इस दौरान ग्राम बन्नाखेड़ा निवासी शांति देवी पत्नी कमल बहादुर द्वारा तहरीर देकर कहा गया कि 10 मई को उनका बेटा आनंद सिंह अपने साथी मुकेश थापा उर्फ मुकुल पुत्र गोविद थापा के साथ अपनी बुटल बाइक संख्या (यूके06/एएल7733) से बाजपुर जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच भोना-बिराहा रोड पर मोहनपुर फार्म के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ब्रेजा कार संख्या (यूके18/जे6156) के चालक सर्वजीत सिंह पुत्र करन सिंह निवासी बांसखेड़ा ने गलत साइड में आकर बाइक में टक्कर मार दी जिसमें आनंद बुरी तरह घायल हो गया जिसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे रेफर कर दिए जाने पर परिवार के लोग काशीपुर ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है। तहरीर में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं कोतवाल ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। कोतवाली पहुंचने वालों में बहादुर भंडारी, नानू, यशपाल, धनबहादुर, टीका बहादुर, वीर बहादुर, दीपू थापा, शंकर, दिनेश थापा, दीपक, गीता थापा, दुर्गा, नंदी, गीता, निमृत कौर, कमला आदि शामिल थी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी