अल्‍पसंख्‍यक समुदाय पर आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के लोग

जसपुर में अल्‍पसंख्‍यक समुदाय को लेकर कुछ लोग भड़क गए। पुलिस थाने में पहुंचकर हंगामा काटा। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

By Gaurav KalaEdited By: Publish:Tue, 06 Dec 2016 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 06:08 AM (IST)
अल्‍पसंख्‍यक समुदाय पर आपत्तिजनक पोस्ट पर भड़के लोग

उधमसिंह नगर, [जेएनएन]: उधमसिंह नगर के जसपुर में फेसबुक पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर लोग भड़क गए और कोतवाली घेरकर हंगामा करने लगे। देर रात तक जसपुर में अफरातफरी का माहौल रहा।
दरअसल, जसपुर के एक युवक ने फेसबुक पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट डाल दी। रात होते-होते यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई। रात करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग घरों से निकले और कोतवाली पहुंच कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।

पढ़ें: ताइक्वांडो सिखाने के बहाने बालिका से करता था दुष्कर्म, मिली ऐसी सजा
आक्रोशित लोग आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस ने जब उनकी बात मानने में आनाकानी की तो सभी एकजुट होकर सड़क पर आ गए और हाईवे जाम कर दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने और मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा समझाए जाने पर लोगों का आक्रोश शांत हूआ और उन्होंने जाम समाप्त किया।

पढ़ें: घर में घुसकर तीन युवकों ने युवती से किया दुष्कर्म का प्रयास, तभी मां ने...

पढ़ें:-महिला ने बेटे से कराया दुष्कर्म, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

पढ़ें: घरवालों के सामने नाबालिग बेटी के कपड़े फाड़े, दुष्कर्म का प्रयास

पढ़ें: जिरायत करने हरिद्वार पहुंची एमपी की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म!

chat bot
आपका साथी