चकरपुर ने जीता उद्घाटन मैच

संस, शक्तिफार्म : टैगोर नगर में अंतरराज्जीय टैगोर ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार से श

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:25 PM (IST)
चकरपुर ने जीता उद्घाटन मैच
चकरपुर ने जीता उद्घाटन मैच

संस, शक्तिफार्म : टैगोर नगर में अंतरराज्जीय टैगोर ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट गुरुवार से शुरू हो गया। उद्घाटन मैच में चकरपुर ने संजय नगर खेड़ा को 2-0 से पराजित किया।

किशोर संघ क्लब के तत्वावधान में टैगोर नगर के खेल मैदान में आयोजित किए जा रहे टैगोर ट्रॉफी फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच चकरपुर व संजय नगर खेड़ा के बीच खेला गया। मैच के पहले हाफ में चकरपुर के गोलू ने संजय नगर खेड़ा के खिलाफ पहला गोल दागकर अपने टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे हाफ में भी चकरपुर के गोलू ने संजय नगर खेड़ा पर दूसरा गोल दागकर टीम को 2-0 से विजय दिलाई। ग्राम प्रधान संघ की ओर से क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। सुकात ब्रह्म मैच रैफरी, पंकज राय, जयंत मंडल, सब्यसाची हालदार, कमेंटेटर, दीपेन सेन स्कोरर रहे। इस मौके पर किशोर राय, सुबीर सरकार, चंद्रकात दास, राम मित्र, आनंद सरकार, पवित्र मंडल, अजय जायसवाल, देबू मंडल, श्यामल सरकार, भावतोष आचार्य, आनंद सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह मेहरा आदि मौजूद थे ।

chat bot
आपका साथी