ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: टांडा बैरियर के पास बाइक ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:59 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:59 PM (IST)
ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत
ट्रक से टकराकर बाइक सवार की मौत

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर:

टांडा बैरियर के पास बाइक ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार काशीपुर निवासी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल के झूमापुर निवासी 30 वर्षीय दीपक ¨सह रावत पुत्र राजेंद्र पाल ¨सह काशीपुर में एक कंपनी में काम करता था। वह मंगलवार को किसी काम से हल्द्वानी गया हुआ था। शाम को वह बाइक से वापस हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि नैनीताल हाइवे पर टांडा बैरियर के पास दीपक की बाइक आगे खड़े ट्रक के पीछे से टकरा गई। इससे दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंतनगर संजय उपाध्याय ने बताया कि मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी