रीकाउं¨टग की मांग पर सपा समर्थक धरने पर

जासं, रुद्रपुर : मंडी समिति में मतगणना के बीच कई बार प्रशासन व मतगणना कार्मिकों के बीच अस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 01:16 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 01:16 AM (IST)
रीकाउं¨टग की मांग पर सपा समर्थक धरने पर
रीकाउं¨टग की मांग पर सपा समर्थक धरने पर

जासं, रुद्रपुर : मंडी समिति में मतगणना के बीच कई बार प्रशासन व मतगणना कार्मिकों के बीच असहज स्थिति बनी। पंचायत केलाखेड़ा में कांटे की टक्कर के बीच सपा प्रत्याशी अकरम खान निर्दलीय प्रत्याशी हामिद अली से एक सैकड़ा मतों से हार गए। सूत्रों का कहना है कि परिणाम की सूचना पर सपा समर्थकों ने मतगणना काउंटर पर जाकर हंगामा किया और दोबारा मतगणना की मांग कर डाली। बाद में प्रत्याशी को अधिकारियों ने मतगणना टेबलशीट व रिकार्ड दिखाकर शांत कराया।

लगभग दोपहर दो बजे केलाखेड़ा के सभी वार्डों व अध्यक्ष पद पर मतगणना पूर्ण हुई। सिर्फ घोषणा करना ही बाकी रहा। इसी बीच अध्यक्ष पद पर चुनाव हारे सपा प्रत्याशी अकरम खान व उनके समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगा हंगामा कर दिया। सभी काउंडर के बाहर सपा प्रत्याशी के भाई टोनी पठान के साथ वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना पर वहां पहुंचे सीओ स्वतंत्र कुमार ¨सह मय फोर्स के उनको धरने से हटाया। वहीं सपा प्रत्याशी अकरम खान को मतगणना में लगे अधिकारियों ने अंदर ले जाकर मतगणना टेबल पर मतों की टैलीशीट दिखाकर संतुष्ट किया। समर्थकों का आरोप था कि एक सैकड़ा मतों का गोलमाल किया गया है।

chat bot
आपका साथी