मोबाइल एप से होगा ओडीएफ प्लस बेसलाइन सर्वे

स्वच्छता कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 12:32 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 06:18 AM (IST)
मोबाइल एप से होगा ओडीएफ प्लस बेसलाइन सर्वे
मोबाइल एप से होगा ओडीएफ प्लस बेसलाइन सर्वे

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : स्वच्छता कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में किए जा रहे हैं। विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के बीच बहुत सी समस्याएं भी हो रही हैं। ऐसे में विकास कार्यों की जांच व जनता का फीडबैक प्राप्त करने के लिए ओडीएफ प्लस बेसलाइन एसेसमेंट सर्वे का कार्य मोबाइल एप से किया जा रहा है।

ओडीएफ प्लस बेस लाइन एसेसमेंट सर्वे का कार्य मोबाइल एप के जरिए किया जाना है। ऐसे में ग्रामीण स्तर पर तैनात ग्राम रोजगार सेवकों व बेयर फूट टेक्नीशियन यानी बीएफटी को इस कार्य के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। बुधवार को विकास भवन सभागार में गदरपुर क्षेत्र के बीएफटी व ग्राम रोजगार सेवकों को प्रशिक्षण दिया गया। सामुदायिक विकास विशेषज्ञ अनिल ढौंडियाल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वितीय चरण में ओडीएफ प्लस का कार्य होना। इन कार्यों के लिए बेसलाइन सर्वे का कार्य मोबाइल एप व विभिन्न फार्मेट में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में मकान के अतिरिक्त सामुदायिक भवन, मंदिर, मस्जिद गुरुद्वारा आदि को भी सर्वे में शामिल करना है। इसके लिए एक मैप बनाना होगा, जिसमें सभी तरह के आकृतियों को चिह्नों के माध्यम से प्रदर्शित करना होगा। इसके अतिरिक्त ग्राम स्तर पर प्रत्येक घर का ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का डेटाबेस तैयार करना है। इस मौके पर दुलाल वैद्य, कमल सरकार, गोपाल विश्वास, जगदीश सिंह, सुखदेव मंडल, तरुण मंडल, वनमाली मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी